डॉ ऐ०पी०जे० अब्दुल कलाम जनपद स्तरीय विज्ञान महोत्सव की प्रतियोगिता के परिमाण हुऐ घोषित

 डॉ ऐ०पी०जे० अब्दुल कलाम जनपद स्तरीय विज्ञान महोत्सव  की प्रतियोगिता के परिमाण हुऐ घोषित

कोटद्वार। डॉऐ०पी०जे० अब्दुल कलाम जनपद स्तरीय विज्ञान महोत्सव के अन्तर्गत विज्ञान नाट्‌य प्रतियोगिता में रा० आ०इ oकॉलेज कोटद्वार ने विषय ए० आई० और समाज में प्रथम स्थान, अ०ऊ रा०इ का ० देवीखेत ने द्वितीय, तथा रा०इ ० का० सैन्धीरखाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया,
जबकि विज्ञान प्रदर्शनी में सीनियर वर्ग में उप विषय खाध. स्वास्य एवं स्वच्छता में कृष्णा रमोला प्रथम, उज्जल लखेड़ा ने द्वितीय, नमन से तृतीय उपविषय परिवहन व संचार में ईशान ने प्रथम दिवांशु द्वितीय, रोनित ने तृतीय, प्राकृतिक खेती में प्रियांशु ने प्रथम कु० आरुषि ने द्वितीय, नेहा ने तृतीय, आपदा प्रबंधन में श्वेता ने प्रथम, मानसी ने द्वितीय अजय नेगी ने तृतीय, गणितीय प्रतिरूपण में अदिति ने प्रथम, ऋषभ ने द्वितीय, तरुण ने तृतीय, कचरा प्रबंधन में तेजल ने प्रथम, फैजान में द्वितीय, साहिल ने तृतीय तथा संसाधन प्रबंधन में सागर ने प्रथम, स्थान प्राप्त किया अमन ने द्वितीय तथा जसप्रीत ने तृतीय तथा जूनियर वर्ग में उपरोक्त विषयों में क्रमशःआरुषि
वेदान्त व नितेश ने प्रथम, द्वितीय की तृतीय, परिवहन एवं संचार में अकुंश ने प्रथम, ऋषम ने द्वितीय, अंकुश तृतीय, प्राकृतिक खेती में गौरव ने प्रथम, प्रतीक ने द्वितीय, कनिष्का ने तृतीय, आपदा प्रबंधन में मनीषा ने प्रथम, सूरज ने द्वितीय, अश्रित ने तृतीय, गणितीय प्रतिरूपण में सोनिया ने प्रथम, सोनक्षी रावत ने द्वितीय अपेक्षा ने तृतीय, कचरा प्रबंधन सादाब में प्रथम, दिव्यांशु ने द्वितीय, सौम्य ने तृतीय तथा संसाधन प्रबंधन में हर्षित ने प्रथम, अक्षज ने द्वितीय तथा शशांक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि लैन्सडाउन विधायक महन्त दिलीप रावत, विशिष्ट अतिथि जी.एस.टी. कमिश्नर मितेश्वर आनन्द, विशिष्ट अतिथि महेन्द्र कुमार अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि सत्यपाल सिंह रावत, विशिष्ट अतिथि अजय जोशी, सह संयोजक खण्ड शिक्षा अधिकारी दुगड्डा अमित कुमार चन्द, समग्र शिक्षा की जिला समन्वयक गरिमा व्यास, रीना रावत, जिला विज्ञान समन्यक दौलत सिंह गुसाईं, खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारीखाल डॉ० सुरेन्द्र सिंह, स्थल संयोजक के रूप में टी०सी०जी० पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या नीना घीडियाल, आयोजन समिति में पारितोष रावत, मुकेश रावत, महेन्द्र सिंह राणा, डॉ० जितेन्द्र नेगी, संदीप विष्ट, संदीप बिष्ट, पूनम पांधरी, रश्मि रावत, सीतान्शु खुगशाल, नवीन असवाल, मनमोहन चौहान, मनोज रावत, उमेश वर्मा, दीपक नेगी, अम्बेश पन्त, अजय खन्तवाल, अंकित पन्त, कपिल अग्रवाल, राजेन्द्र पाल, बाबू लाल बिन्द, विभिन्न ब्लॉक विज्ञान समन्वयक, मार्गदर्शक शिक्षक-शिक्षिकाएं आदि उपस्थित रहे
मंच संचालन बबीता ध्यानी, धर्मेन्द्र नेगी, पारितोष रावत, जितेन्द्र नेगी, सीतांशु खुगशाल द्वारा किया गया।
उमेश कुमार वर्मा एवं नवीन असवाल ने तकनीकि सहयोग प्रदान किया।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!