श्री बालाजी मन्दिर में कृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया

 श्री बालाजी मन्दिर में कृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से  मनाया गया

कोटद्वार। श्री बालाजी मन्दिर कृष्ण जन्मोत्सव बड़े धूमधाम और हरषौलास के साथ मनाया गया मन्दिर को फूलों व आकर्षक लाइट की झालरो द्वारा सजाया गया प्रातः श्री बालाजी महाराज को चांदी का चोला चढ़ाया गया उसके बाद राधा कृष्ण जी व लड्डू जी को आकर्षक सुन्दर वस्त्रों से सजाया गया सुबह से ही मन्दिर में भक्तजनों का आवागमन रहा शाम को श्री श्याम बाबा का आलौकिक श्रृंगार कर पूजन किया गया सायं कालीन आरती के बाद भजन गायक दीपक,कुमार, रोहन अमोली, शालिनी द्वारा बाबा के भजनों का गुणगान किया मन्दिर में आये सभी भक्तजनों ने मिलकर भजनों का आनंद लेते हुए नाच गाकर धूमधाम से श्री कृष्ण जन्म मनाया रात्रि 12 बजे केक काटकर श्री कृष्ण भगवान,श्याम बाबा की आरती हुयी सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया श्री कृष्ण उत्सव में मन्दिर के संस्थापक दिनेश ऐलावादी, वीना ऐलावादी, कमल अग्रवाल, सुशील भाटिया,विनोद सिंघल, श्री कृष्ण कंसल, नवीन गोयल,विकास ऐलावादी, शैलका ऐलावादी, रचित, आशीष अग्रवाल, कुंज अग्रवाल, अमन अग्रवाल, राजेश जागडा, सागर राजपूत , पं जानकी द्विवेदी, आचार्य मुकेश बलोधी, आचार्य, चण्डी प्रसाद पंत, पं सौरभ कोटनाला,पं रमेश कपरवाण, गायक दीपक, रोहन अमोली, मनुदीप रोडे, सुनील अग्रवाल,सौरभ रावत,मुकेश, सुनीता जागडा, अनु रोडे, शालिनी, सुनील कुमार, प्रीति, प्राची, गोपाल अग्रवाल, अनिल बिठ्बल, पवन जैन , संदीप अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, हरीश अरोड़ा, विनोद मित्तल आदि उपस्थित रहे

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!