सिंचाई की समस्या को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश, एसडीएम को दिया ज्ञापन
कोटद्वार। कोटद्वार की लाइफ लाइन कहीं जाने वाले भाबर क्षेत्र में इन दिनों लगातार सिंचाई पानी व धान की खड़ी फसल की समस्या के चलते आज भाभर के लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया है।
लोगों ने कहा हैं कि क्षेत्र में जब तक नहरों से सिंचाई की व्यवस्था सुदृढ़ नही होती है तब तक स्थानीय नलकूपों से सिंचाई की व्यवस्था की जाए साथ ही नलकूपों के बंद होने या फुक जाने पर तुरंत उनकी मरम्मत वह देखभाल की जाए
इस मौके पर पार्षद विवेक शाह, पूर्व भाबर अध्यक्ष कांग्रेस प्रेम सिंह रावत जी, वन विकास निगम अध्यक्ष जेपी बोखंडी , प्रदेश महासचीव कांग्रेस सोसल मीडिया रूपेंद्र सिंह नेगी , मनोज रावत, राकेश आर्य ,कोमल सिंह रावत, हरि सिंह रावत, चंद्रमोहन रावत, पिंकी नेगी, दाताराम केष्टवाल , देवी कुकरेती, प्रकाश भट्ट, कमलेश्वर मैथानी मोजूद रहे।