पुलिस ने सट्टा खिलाते हुए एक युवक को किया गिरफ्तार, पेन गत्ता व नगदी की बरामद
कोटद्वार । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधों की रोकथाम हेतु प्रभावी चैकिंग कर अपराधियों के विरूद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही किये जाने के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक के निर्देशन मे थाना कोटद्वार क्षेत्रान्तर्गत अपराधों पर प्रभावी रोकथाम लगाये जाने के क्रम में पुलिस टीम द्वारा द्वारा अयूब के डक में खाली प्लाट माल गोदाम रोड लकडी पडाव से अभियुक्त विकास कुंवर पुत्र स्व0 पूरण सिंह नि0 देवीरोड सिताबपुर से सट्टे की खाईबाडी करते हुये अभियुक्त के कब्जे से कुल -4250 रूपये व 01 अदद पैन,गत्ता,सटटा पर्ची के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरूद्ध थाना में अभियोग पंजीकृत कराया गया । अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा ।
पुलिस टीम मे।
1- उ0नि0 प्रधुमन सिंह नेगी – कोतवाली कोटद्वार
2-हे0कानि0 60 नाप चरण सिंह शामिल थे.