महाराज श्री अग्रसेन जी की जयंती के महिला सभा कार्यक्रम में पढ़िए निर्णायकों की सूची

कोटद्वार। अग्रवंश शिरोमणी महाराज श्री अग्रसेन जी जयन्ती व सम्मान समारोह के प्रथम सत्र में आज एक वैडिंग प्वाइन्ट में महिला सभा द्वारा कार्यक्रम कराये गए जिसमें निम्न प्रकार निर्णायकों द्वारा निर्णय किया गया। अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन के अध्यक्ष राम प्रसाद से प्राप्त जानकारी के अनुसार
बच्चों की स्पून रेस (जूनियर वर्ग) प्रथम द्वितीय क्रमशः प्रथम-अनन्त अग्रवाल द्वित्तीय युग सिंघल तृतीय-कामेश मित्तल स्पून रेस (सीनियर वर्ग) प्रथम-मिसका अग्रवाल, द्वितीय सिद्धि अग्रवाल, तृत्तीय आन्या अग्रवाल
2.चियर रेस (जूनियर) प्रथम मिसका अग्रवाल, द्वितीय-परिधी गुप्ता, तृतीय-अनन्त अग्रवाल
3. लेडिज ग्रुप गेम प्रथम- कनिका जैन, द्वितीय रुपाली अग्रवाल, तृतीय मधु योगेश गुप्ता
4. महिलाओं की बन्दनवार प्रतियोगिता- प्रथम अंजना अग्रवाल, द्वितीय- श्वेता अग्रवाल, तृतीय – साक्षी अग्रवाल
इस अवसर पर संरक्षक मंजू अग्रवाल, गीता जिन्दल, अध्यक्ष-रेखा मित्तल, महासचिव – नेहा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष-पूजा अग्रवाल, ज्योति माहेश्वरी, मानसी गोयल, आदिती अग्रवाल, वर्णिका जिन्दल, प्रीति गुप्ता, नितीशा अग्रवाल, राम प्रसाद जिन्दल, राजीव अग्रवाल, अनिल कुमार गोयल, राकेश अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक महेन्द्र कुमार अग्रवाल व युवा अध्यक्ष- मंयक गुप्ता, महासचिव अभिषेक अग्रवाल व कोषाध्यक्ष प्रियांशु अग्रवाल