कोटद्वार की प्रसिद्ध ईदगाह के अवैध अतिक्रमण में भी चला वन विभाग का बुलडोजर
कोटद्वार। नैनीताल हाइकोर्ट के आदेशों पर अमल करते हुए लैंसडाउन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज रेंज अधिकारी अजय कुमार ध्यानी के नेतृत्व में राष्ट्रीय राजमार्ग सहित वन क्षेत्र में हुए अतिक्रमण को हटाने का अभियान आज रविवार को फिर शुरू किया। वन विभाग की टीम के पहुंचने से पहले ही अवैध अतिक्रमणकारियों अपने टीन के कब्जों को तोड़ना शुरू कर दिया। वन विभाग ने अवैध अतिक्रमणकारियों को चेताया कि वह अवैध कब्जे से हट जाएं अन्यथा विभाग द्वारा अगले 5 दिनों में पक्के अतिक्रमण भी हटाए जाएंगे