गहरी खाई में गिरी ट्रैक्टर ट्राली चालक घायल

कोटद्वार। राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर कोटद्वार दुगड्डा के बीच दुर्गा देवी के समीप एक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित हो कर गहरी खाई में गिरी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायल चालक को रेस्क्यू कर उपचार के लिए बेस चिकित्सालय भेजा।
दुगड्डा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह 9:00 बजे सूचना मिली की एक ट्रैक्टर ट्राली दुगड्डा से कोटद्वार जा रही थी तभी दुर्गा देवी मंदिर के पास गहरी खाई में गिर गयी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची। जिसमें ट्रैक्टर चालक बलविंदर सिंह पुत्र रेशम सिंह ग्राम मुबारकपुर पोस्ट ऑफिस निपनिया मिलक रामपुर उत्तर प्रदेश घायल अवस्था में 50 मीटर गहरी खाई में नदी किनारे पड़ा हुवा था। मौके से एसडीआरएफ व 108 को सूचना दी गई। त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर चालक बलविंदर सिंह को राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार भिजवाया गया। जहाँ पर उसका उपचार जारी है। रेस्क्यू पुलिस टीम कांस्टेबल राकेश गुसाईं, अनिरुद्ध व चंडी प्रसाद मौजूद रहे।