उपनल कर्मिक को नही मिला 2 माह का वेतन विषैले पदार्थ का किया सेवन, दैनिक आउटसोर्स कर्मचारी संघ ने की घोर निन्दा
लैंसडॉन। दैनिक आउटसोर्स कर्मचारी संघ वन विभाग उत्तराखंड द्वारा एक बैठक की गई जिसमें काला गढ़ टाइगर रिजर्व प्रभाग लैंसडॉन के समस्त उपनल कर्मी द्वारा प्रतिभाग किया गया।
बैठक में अध्यक्ष चंद्रप्रकाश द्वारा संबोधित करते हुए बताया गया कि देहरादून वन विभाग के जयपाल सिंह उपनल कर्मी द्वारा 2 माह से वेतन न मिलने पर विषैला पदार्थ खा लिया था। इसी संबंध में प्रदेश भर मे बैठके व कार्यबहिसकार किया जा रहा है।
प्रदेश अध्यक्ष चंद्रप्रकाश द्वारा बताया गया कि विगत 18 जुलाई को शासन द्वारा उपनल कार्मिकों को पद के सापेक्ष 8 मद से वेतन भुगतान के लिए निर्देशित किया है। लेकिन अन्य उपनल कार्मिकों को वेतन किस मद से दिया जायेगा। यह स्पष्ट नही किया गया है। उन्होने बताया कि शासन पूर्व की भाती ही उपनल कार्मिकों को 8 मद से ही वेतन भुगतान किया जाएं ।प्रदेश के अन्य प्रभागो में 8 माह से वेतन नहीं मिला है। इसलिए कर्मचारी जहर खाने को मजबूर हो रहे है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि इस विषय पर ठोस कार्यवाही नही हुई तो 1 सितंबर के बाद कभी भी प्रदेश स्तर का उग्र कार्यबहिस्कार प्रदेश के समस्त दैनिक, उपनल कर्मचारी करेंगे जिसका जिम्मेदार शासन और विभाग होगा। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष चंद्रप्रकाश, प्रदेश महामंत्री प्रदीप भदुला, कोषाध्यक्ष,प्रदीप जुयाल, मोनिका चौहान, विकास नेगी, तृप्ति चमोली, रविंद्र, कामिनी, रूपेश, अरविंद, मोहन चंद्र आदि मौजूद रहे।