उत्तराखंड क्रांति दल ने आगामी चुनाव के लिए की बैठक क

 उत्तराखंड क्रांति दल ने आगामी चुनाव के लिए की बैठक क

कोटद्वार। उत्तराखंड क्रांति दल ने व्यापार मंडल भवन में एक बैठक का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता श्री बैंका उनिपाल जी ने की यह सम्मेलन दो चरण में सम्पन्न हुआ प्रथम चरण में वक्ताओं द्वारा कहा गया कि आगामी चुनाव राज्य और राज्य वासियों के अस्तित्व के बचाने का चुनाव है 20 वषो दो दलों की अदला बदली हो रही है और.सारे मूल मुद्दे पीछे छोड़ दिये गये
सरकार के आते ही उकाद राज्य निर्माण अवधारणा के सभी मुददों मूल निवास 1950, आम कानून, पहाड़ का राजनैतिक अस्तित्व बचाने को भौगोलिक राजधानी गैरसैण, पलायन नीति, रोजगार जैसे सभी. मुददों को पहले 6 माह में ही हल करेगे इस सत्र केंद्रीय संरक्षक श्री बी. डी. राहुदी, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष पी. जुपाल, जिला प्रभारी आनन्द सिमलाना सहप्रभारी की समीर ऍण्डेपी, केन्द्रीय महामन्ती ही वहाइर सिंह रावत श्री महेंद्र थिह रावत विजय बौदाई केंद्रीय प्रवक्ता शांतिप्रसाद भटूर, विजेन्द्र सिंह रावत आदि ने सम्बोधितकिया, इसके पश्चात् प्रथम चरण समाप्त कर दिया गयादूसरे चरण में स0 जनपद कोद्वार के चुनाव लिए जिला पर्यवेक्षक श्री सुरेश कूद जुपाल, प्रभारी के श्री महेन्द्र सिंह रावत की देखरे सम्मति से श्री पंकज डबराल को सा० जनपद का जिलाध्यक्ष पद पर चयनित किया गया साथ जिलाध्यक्ष द्वारा जिला युवा प्रकोष्ठ पद पर श्री सम्पूर्ण जिलाध्यक्ष नियुक्त किया, साथ में जिलाध्यक्ष द्वारा नेगी को जिला उपाध्यक्ष पर, महामन्त्री पद पर भी कण्डारी जिला सचिव पद पर प्रवीन नेगी व शैले सैनिक प्रकोष्ठ पद पर श्री सुधीर द्विवेदी, ब्ला दुगड्डा, मुकेश वर्धवाल, जहरीखाल अध्यक्ष श्री संजय और चुनाव अधिकारी महेंद्र सिंह रावत थे

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!