वेतन न मिलने पर उपनल आउटसोर्स कर्मिकों का कार्यबहिष्कार जारी
कोटद्वार। कालागढ़ टाइगर रिजर्व प्रभाग लेंसीडॉन के समस्त उपनल कर्मिको ने स्वागती कक्ष कोटद्वार में पूर्ण रूप से कार्यबहिष्कार किया।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि विगत 5 माह से वेतन नहीं मिला है जिनको जल्द वेतन दिया जाए। साथ ही 18 जुलाई 2023 के शासनादेश को शासन तत्काल प्रभाव से निरस्त करे। उन्होंने आगे बताया कि बजट होने के बावजूद भी विभाग वेतन नही दे रहा है। साथ ही वेतन न देना का कारण भी नही बताया जा रहा है।जिसकारण हम सभी कार्यबहिष्कार करने को मजबूर हो रहे है। इस मौके पर देवेंद्र सिंह, रामसिंह, शारदा, पूजा, प्रिया, कुसुम, हेमा, ताजबर सिंह, नरेश जुयाल, पवन, दीपक, विजेंद्र सिंह, पंकज, जीत सिंह, संदीप भट्ट, आमिर, रविंद्र, राजीव शर्मा, विजेंद्र प्रसाद, सुनील कुमार, विपिन कुमार सहित कई लोग मोजूद रहे।