खेत मे दिखा 10 फ़ीट लम्बा अजगर,बंदर को बनाया निवाला
कोटद्वार । भाबर के वार्ड नंबर-37 झंडीचौड़ पश्चिमी स्थित एक खेत में लोगों ने करीब दस फीट लंबा अजगर देखा तो हड़कंप मच गया। अजगर ने एक बंदर को निवाला बना लिया। स्नेक केचर राजकुमार ने अजगर को रेस्क्यू कर सिगड्डी के घने जंगल में छोड़ दिया। पार्षद सुखपाल शाह ने बताया कि स्व. वेद प्रकाश मार्ग निवासी बृजमोहन के घर के पास सुबह खेतों में अजगर दिखा। अजगर ने एक बंदर को अपनी चपेट में ले लिया था। खेत में बंदरों के शोर को सुनकर जब आसपास के लोग वहां पहुंचे तो अजगर को देखकर डर गए