डॉक्टरों से मारपीट के मामले मे 2 लोग गिरफ्तार
पौड़ी। बीते 1 फ़रवरी को डॉ राहुल सैनी पुत्र श्री सुदेश कुमार सैनी जिला चिकित्सालय पौड़ी ने एक तहरीर अभियुक्त गुंजन नेगी तथा उनकी पत्नी अंजलि नेगी व 6-7 अन्य अज्ञात अभियुक्त गणों द्वारा दिनांक 28.02.2022 की रात्रि को लाठी-डंडों के साथ हॉस्टल में आकर अपने तथा अपने साथी डॉक्टरों के साथ मारपीट गाली गलौज जान से मारने की धमकी देने के संबंध में दाखिल की । डॉ राहुल सैनी की तहरीर पर अभियुक्त गण गुंजन नेगी, अंजलि नेगी तथा 6-7 अन्य अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। दिनांक 02.03.22 को उक्त मामले में नामजद अभियुक्त गुंजन नेगी पुत्र मनवर सिंह नेगी निवासी ग्राम निसनी पट्टी पेडुलस्यू तहसील पौड़ी हाल पता न्यू कॉलोनी लोअर बाजार निकट धारा रोड पौड़ी तथा घटना में शामिल तथा प्रकाश में आए अभियुक्त प्रवेश कुमार अर्जुन लाल निवासी ग्राम व पोस्ट केवर्स पट्टी पेडुलस्यू तहसील पौड़ी हाल होटल मानसरोवर पौड़ी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है