डेढ़ करोड़ की 2 कुंटल से अधिक कुटकी सहित 2 तस्कर गिरफ्तार
श्रीनगर श्रीनगर पुलिस को एक बार फिर बड़ी कामयाबी हाथ लगी है पुलिस अवैध वन सम्पदा कुटकी 2 क्विंटन 11 किलोग्राम का परिवहन करते हुए 2 शातिर तस्करो को गिरफ्तार किया है जिसकी अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़ चालीस लाख अठानवे हजार आठ सौ नो रुपये बताई जा रही है।
बता दे कि जनपद में वन संपदा की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए वरिष्ठ उपनिरीक्षक संतोष पैथवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान अंकित चौधरी पुत्र विनोद कुमार, निवासी गली न0-03 चन्द्रनगर, थाना सदर बाजार, जिला सहारनपुर उ0प्र0, उम्र 28 वर्ष ।
गौरव कुमार पुत्र महिपाल सिह,निवासी कृष्णा धाम कॉलोनी
टेलीफोन एक्सचेन्ज रोड़, हसनपुर चुंगी, थाना सदर बाजार, जिला
सहारनपुर उ0प्र0, उम्र 28 वर्ष को कलियासौड़ बैरियर से अवैध वन सम्पदा 211 किलोग्राम कुटकी के साथ वाहन सं0- UK 08W 6669 टाटा सफारी में तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों तस्करो के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है
दोनो तस्कर जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले है वन सम्पदा को ये लोग जनपद चमोली क्षेत्र जोशीमठ से लेकर बेचने के लिए दिल्ली लेकर जा रहे थे।