कोटद्वार में 6 महिलाओं सहित 20 लोग कोरोना संक्रमित

कोटद्वार। जिला कोविड वार रूम से आई रिपोर्ट के अनुसार क्षेत्र में छह महिलाओं समेत 20 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट कर दिया है।
सीएमओ पौड़ी डॉ. प्रवीन कुमार ने बताया कि कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में छह महिलाओं समेत 17 लोग, द्वारीखाल ब्लाक क्षेत्र में एक महिला और एक व्यक्ति और रिखणीखाल क्षेत्र में एक युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है। सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट कर दिया गया है। संक्रमितों के सीधे संपर्क में आने वाले लोगों की आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए सूची बनाई जा रही है।