कोटद्वार विधानसभा 41में 63.5 प्रतिशत मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हुआ संपन्न
कोटद्वार। कोटद्वार विधानसभा 41 सीट पर सोमवार को 63.5 प्रतिशत मतदान हुआ। कोविड प्रोटोकॉल के कारण एक घंटे के विस्तार के बाद शाम छह बजे मतदान बंद हुआ । कुछ स्थानों पर ईवीएम में मामूली तकनीकी खराबी के साथ चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।कोटद्वार विधानसभा में आज 11 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया है। शहर में कांग्रेस के समर्थकों ने पहले ही पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी की जीत पक्की कर हर्षउल्लास के साथ कई जगह मिठाई बाटनी शुरू कर दी थी। और सोशल मीडिया पर भी नेगी जी की जीत कई परसेंट ज्यादा उनके समर्थकों द्वारा दिखायी दी। तो वही आज भाजपा के समर्थकों ने अपनी प्रत्याशी रितु भूषण खंडूरी की जीत की उम्मीद को बनाये रखा। सबसे दिलचस्प मुकाबला निर्दलीय प्रत्याशी धीरेन्द्र सिंह और सुरेंद्र सिंह नेगी के समर्थकों में दिखाई दिया। जो कभी जीत की डोर अपने पाले में तो कभी अपने पाले में डालते दिखे । आम आदमी पार्टी प्रत्याशी अरविंद वर्मा में भी आज गजब का उत्साह दिखा और वो भी अपने आप को लड़ाई में दूसरे स्थान में कहने में कोई कसर नही छोड़ रहे थे। लेकिन यहाँ तो अब आगामी 10 मार्च को ही पता चलेगा की कोटद्वार विधासभा सीट में जीत का ताज किसके सर में होगा।