कोटद्वार बाजार चौकी इंचार्ज सहित एक कांस्टेबल हुआ डेंगू , हॉस्पिटल में भर्ती
कोटद्वार। नगर निगम कोटद्वार क्षेत्र में डेंगू ने दस्तक दे दी है जिससे 2 महिलाओं की तो पहले ही मौत हो चुकी है। और अब कोटद्वार बाजार चौकी इंचार्ज और एक कॉन्स्टेबल को भी डेंगू की पुष्टि पायी गयी है।
बाजार चौकी से प्राप्त जानकारी के अनुसार उपनिरीक्षक कैलाश सेमवाल और कॉन्स्टेबल नरेंद्र सिंह को कुछ दिन पहले हल्का बुखार सा आया जो काफी दिन से ठीक नही हो था चेकप कराने पर दोनों को डेंगू की पुष्टि पायी गई है। जिसपर उपनिरीक्षक कैलाश सेमवाल देहरादून के कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती है और कॉन्सेटबल नरेन्द्र सिंह ने उपचार के लिये छुटी ले ली है।