बजरंग दल ने किया पदों में परिवर्तन
कोटद्वार । बजरंग दल कोटद्वार ने अपनी कार्यसमिति में कुछ पदों पर परिवर्तन किया । जिसमे जिला संयोजक आशीष सतीजा को संज्ञान में रखते हुए नगर संयोजक हर्ष भाटिया ने हेमंत शर्मा को नगर सह संयोजक, कुलदीप सिंह को नगर सुरक्षा प्रमुख, वरुण कशयप को नगर गौ रक्षा प्रमुख और सुदर्शन भट्ट को नगर सत्संग प्रमुख के पद से नवाजा गया हैं इनकी हिंदू समाज के प्रति समर्पित भाव को देखते हुए इन्हें यह पद दिए गए है इस बैठक में नगर संयोजक हर्ष भाटिया कहा कि इन सभी की पद नियुक्ति से हिंदू समाज में वह बजरंग दल कोटद्वार में नहीं जान आएगी। इस मौके पर विनोद रावत, हरीश रावत ,मनोज शाह जिला सह संयोजक विपिन नैथानी हेमंत भट्ट, सौरभ कश्यप, विपिन जोशी आदि मौजूद थे।