आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केम्प लगाकर लोगो को किया जागरूप

कोटद्वार। नगर निगम क्षेत्रांगत सिग्गड़ी में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने केजरीवाल हर घर योजना गारंटी स्कीम के केम्प लगाकर कई लोगो को अपनी पार्टी की और जागरूप किया और साथ ही कई लोगो को अपनी पार्टी में जोड़ा।
विधानसभा चुनाव जैसे- जैसे नजदीक आ रहा है वैसे ही पार्टिया अपना प्रचार- प्रसार में तेजी दिखाने लगी है तो वही दूसरी और उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी ने भी अपनी मजबूती बनाती दिख रही है ,
कोटद्वार विधानसभा के आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद वर्मा ने भी पार्टी को मजबूती देते हुवे सिगड़ी भाभर के कई इलाकों में केजरीवाल हर घर रोजगार गारेंटी स्कीम के केम्प लगाकर हजारों स्थानीय लोगों को पार्टी में जोड़ा है।अरविंद वर्मा का कहना है कि राज्य की जनता ने जिस उत्तराखंड का सपना देखा था वह सपना मात्र सपना बनकर ही रह गया है ।इन बीस सालों में उत्तराखंड में दो बार कांग्रेस और दो बार बीजेपी ने राज कर सिर्फ और सिर्फ अपने घर भरे हैं।अब कोटद्वार की जनता के साथ साथ पूरे प्रदेश की जनता ने बदलाव का मन बना लिया है।ओर यकीनन अब की बार सभी विधानसभा सीटों में आम आदमी पार्टी पूर्ण रूप से जीत हासिल कर रही है।ओर जो सपने प्रदेश की जनता ने देखे थे उन्हें धरातल पर उतारने का समय आ गया है, इस मौके पर केम्प कार्यक्रम में सेक्टर प्रभारी राजेन्द्र जजेडी, नगर अध्यक्ष संजय भाटिया,उज्वल,सुबोध मंगाई,जीवन जलाल,नईम अहमद,शबनम शेफ़ी आदि मौजूद रहे।