प्राचीन कालू शहिद की मजार को प्रशासन ने किया ध्वस्त
कोटद्वार। कालागढ़ टाईगर रिजर्व के मोर घट्टी रेंज अंतर्गत वन भूमि पर अवैध रूप से बनाई गई प्राचीन कालू सईद मजार (0.03 हेक्टेयर) को प्रशासन ने भारी पुलिस बल के साथ ध्वस्त कर दी गईं है । इस मौके पर किसी भी प्रकार का कोई विरोध प्रदर्शन नहीं रहा। वही उपजिलाधिकारी ने कहा कि शासन के आदेशों पर कहीं भी सरकारी जमीन पर अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
आपको बता दें कि प्रातः 6 बजे लगभग उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार एवम् पुलिस क्षेत्राधिकारी वैभव सैनी की देखरेख में कालागढ़ टाईगर रिजर्व वन प्रभाग लैंसडौन के अंतर्गत मोर घटी रेंज में अतिक्रमण कर अवैध रूप से बनाई गई प्राचीन कालू शहीद को मजार का ध्वस्तीकरण किया गया। इस मौके पर विकास रावत (वन क्षेत्राधिकारी मोर घट्टी रेंज), हरीश नेगी(sdo वन विभाग), अमरजीत सिंह थानाध्यक्ष कालागढ़ सहित वन विभाग व थाने का फोर्स मौजूद रहा सम्पूर्ण कार्यवाही के दौरान कोई प्रतिकिर्या किसी के द्वारा नहीं की गयी।