बद्री केदार समिति 1 सितंबर से करेगी रामलीला का आयोजन
कोटद्वार। बद्री केदार समिति बेलाडाट द्वारा 1 सितंबर से 14 दिनों तक बेलाडाट चौराहे में रामलीला आयोजन करने जा रही है।
समिति के कोषाध्यक्ष सुशील चौधरी ने बताया कि लालपुर घराट बेलाडाट क्षेत्र में प्रथम बार रामलीला का 1 सिंतबर से 14 दिनों रामलीला का आयोजन करने का समित ने निर्णय लिया है, रामलीला करने तात्पर्य जनता व समाज को धर्म व संस्कृति के प्रति जागरुक करना है, जिसमे युवा व बच्चो को धर्म, संस्कृति संस्कार व हिन्दू रीति रिवाज से अवगत होने का अवसर प्राप्त होगा साथ ही रामलीला में पत्रों का चयन बड़े ही मझबूझ से किया गया है, जिससे जनता को भरपुर आनन्द की प्राप्त होगा, रामलीला को मनमोहक बनाने के लिये मनोरजन व हास्य से भरपूर करने के लिए जोकर व सुन्दर डाँसरो की व्यवस्था की गई है समिति के लोगों ने जनता से अधिक से अधिक आने का भी आग्रह किया है। इस मौके पर लोकेश थपलियाल, राकेश शाह, नवीन सुन्दरियल, जयकृत नेगी, गीताराम जोशी व लोकगायक संजय सिंह रावत मौजूद थे।