स्ट्रीट लाइट लेने गये भाजपा पार्षदों को मिला ठेंगा, कार्यालय खाली छोड़ कर भागे नगर निगम के कर्मचारी

कोटद्वार। आज मंगलवार को नगर निगम के भाजपा पार्षद स्ट्रीट लाइट लेने के लिये नगर निगम के कार्यालय पहुँचे लेकिन वह उन्हें स्वास्थ विभाग के दफ्तर खाली मिला और वहां के अधिकारी भी कार्यालय में नही दिखाई दिये जिसपर आक्रोश में आकर पार्षदों ने नगर निगम के कार्यालय का बाहर धरना प्रदर्शन किया।
भाजपा पार्षदों का कहना है कि इस सम्बन्ध मे कल सोमवार को नगर आयुक्त और पार्षदो की एक बैठक हुयी थी जिसमें नगर आयुक्त और साथ भा.ज.पा पार्षदों को अपने – अपने वार्ड में 40-40 लाइट लगाने की सहमती बनी थी । लेकिन जब समस्त पार्षदगण नगर निगम में लाईट लेने गये तो वह स्वास्थ विभाग का कार्यालय खाली मिला और वह के कर्मचारी श्याम 5.00 बजे तक वह मौजूद नहीं थे। जिस पर पार्षदों ने मेयर के खिलाफ आरोप लगाते हुए कहा कि मेयर द्वारा ही भाजपा पार्षदों को 40-40 स्ट्रीट लाइट देने से मना कर दिया । जिस पर भाजपा पार्षदों ने नगर निगम के नगर आयुक्त और मेयर के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर कमल नेगी,जयदीप नौटियाल, मनीष पांथरी, सुभाष पाण्डेय, सौरव नोडियाल पार्षद मौजूद थे।