पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल के जन्मदिवस पर भाजपा ने रखा फल वितरण का कार्यक्रम
कोटद्वार। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एंव पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल के जन्मदिवस पर भाजपा के कार्यकर्ताओ ने कोटद्वार के बेस चिकित्सालय में फल वितरण का कार्यक्रम रखा।
भाजपा नेता समेत कई पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बेस चिकित्सालय के डॉक्टर, नर्स, वार्ड बॉय ने साथ मिलकर मरीज़ों को फल बाटे और उनके स्वास्थ्य का हालचाल जानते के साथ उनकी ठीक होने की कामना भी की। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता उमेश त्रिपाठी, विवेक अग्रवाल, राकेश मित्तल, अजय अग्रवाल, सतीश गौड़, योगेश अग्रवाल, दीपू पोखरियाल , संगीता देवी, रमेश सिंघल, अर्चना शर्मा, हरीश नारंग, सुमित अग्रवाल, प्रीती कुलासरी सहित कई भाजपा नेता मौजूद थे।