कांग्रेस ने मालन नदी में चुगान खोलने के लिये उत्तराखंड सरकार से की मांग
कोटद्वार। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज उपजिलाधिकारी के माध्यम से उत्तराखंड सरकार को ज्ञापन भेजकर मालन नदी में चुगान खोलने की मांग की है।
प्रदेश महामंत्री यूथ कांग्रेस रूपेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत मालन नदी को स्थानीय जनता की आवश्यकता की प्रति पूर्ति हेतु रेत बजरी, चुगान हेतु खोलने के
एवं निकटवर्ती पर्वतीय आंचल की जनसमस्या की ओर आकृष्ट करते हुए सरकारी एवं गैर सरकारी निर्माण कार्यों हेतु कुछ वर्षों से मालन नदी में रेत, बजरी चुगान कार्य की अनुमति न होने से स्थानीय जनता के निजी निर्माण कार्य एवं सरकारी निर्माण कार्य हेतु अन्य स्थलों से मंहगी दरों पर रेत, बजरी क्रय करनी पड़ रही है। साथ ही स्थानीय व्यवसायियों और मजदूरों के रोजगार पर भी प्रतिकूल प्रभाव से रोजगार का संकट उत्पन्न हो गया है। इस मौके पर बलवीर सिंह रावत, प्रवेश रावत,प्रवीन सिंह राजा राजेन्द्र सिंह , विमला रावत , विमला, सुनील दत्त,सेमवाल, जगदीश मेहरा , राजेन्द्र सिंह गुसाईं सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।