अग्निवीरो के साथ खड़ा हुआ कांग्रेस, देश के राष्ट्रपति से मांगा न्याय
कोटद्वार। उत्तराखण्ड राज्य के अर्न्तर्गत गब्बर सिंह कैम्प कोड़िया अग्निवीर भर्ती चल रही है भर्ती के लिये मानकों को अनदेखा करते हुऐ कार्य हो रहे है जिसकी वीडियो सोशल मीडिया में काफी वाईरल हो रखी है जिसका संज्ञान लेते हुए आज महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय मित्तल व यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष विजय रावत के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से महामहीम राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया है।
ज्ञापन में इस बात को रखा गया कि अग्निवीर भर्ती के लिये निर्धारित मानकों को सही रूप से लागू नहीं किया जा रहा है। युवाओं का कहना है कि 300 से 350 बच्चों के एक साथ दौड़ाया जा रहा है जिसमें बच्चें निर्धारित समय के हिसाब से समय नही दिया जा रहा है तथा निर्धारित लम्बाई 163 सेमी की जगह 166-16 सेमी की जारही है। जिसमें कि अधिक से अधिक बच्चों को बाहर होना पड़ रहा है। जिस वजह से बच्चों आक्रोश व मासूमियत छाई हुई है कांग्रेसजनों ने अग्निवीर भर्ती जो कि वर्तमान चल रही है उसे निर्धारित मानकों के अंतर्गत कराने की मांग की है।