कोटद्वार तहसील में पिछले कई महीनों से उप जिलाधिकारी ने होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जताया रोष
कोटद्वार। पिछले कई महीनों से कोटद्वार तहसील उपजिलाधिकारी के बगैर चल रहा है। जिसके चलते कोटद्वार तहसील के अन्तर्गत कोटद्वार नगर निगम के 40 बार्डो व दुगड्डा ब्लाॅक व यमकेश्वर विधानसभा के आधा क्षेत्र कोटद्वार तहसील से जनता को लाभान्वित करता है लेकिन कई माह से उपजिलाधिकारी न होने से जनता में भारी आक्रोश बना है। आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहशील पहुंच कर तहसीलदार के माध्यम से उत्तराखंड राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित कर जल्द कोटद्वार तहसील में उपजिलाधिकारी की नियुक्ति की मांग की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बताया की उपजिलाधिकारी के न होने से न्ययालय वाद भू-अभिलेख बंटवारे के प्रकरण बुजुर्ग विधवा पेंशन आदि न होने से जनता को काफी नुकसान हो रहा है।