करवाचौथ और दिवाली पर कोटद्वार के बाजारों में उमड़ी भीड़, लोगो ने पूछा – कोरोना छूटी पर है क्या
कोटद्वार। भारत मे कोरोना का कहर जारी है कोरोना से बचाव के लिए मुंह पर मास्क व दो गज की दूरी जरूरी है, लेकिन त्योहारों के उत्साह में आमजन इन नियमों को ही भूल गया है। स्थिति यह है कि बाजारों में कुछ दिनों से लगातार ग्राहकों की भीड़ उमड़ने लगी है। जनता को नियमों का पालन करवाने वाली पुलिस व निगम की टीम भी कहीं नजर नहीं आ रही। ऐसे में यह लापरवाही भारी पड़ सकती है।
प्राणघातक कोरोना संक्रमण ने पहली व दूसरी लहर ने सैकड़ों परिवारों पर अपना कहर बरपाया। ऐसे में अब विशेषज्ञों की ओर से तीसरी लहर की चेतावनी भी दी गई है। केंद्र व प्रदेश सरकार भी लगातार आमजन से सतर्कता बरतने की अपील कर रही है, लेकिन जिस तरह से आमजन त्योहार के उत्साह में डूबा हुआ है उससे लगता है कि वह कोरोना संक्रमण को ही भूल गया है। शारीरिक दूरी तो दूर बाजारों में अधिकांश व्यक्ति मुंह पर मास्क तक नहीं लगा रहे। सुबह से ही दुकानों में खरीदारी करने वालों की भीड़ उमड़ रही है। सबसे बुरी स्थिति गोखले मार्ग, पटेल मार्ग, स्टेशन रोड व मालनी मार्केट में बनी हुई है। इन स्थानों पर पैर रखने तक की जगह नहीं मिल पा रही है।