दरोगा जी का साला बना मतवाला, तीसरी शादी करके पहुँचा घर पहली पत्नीयों ने किया हंगामा
कोटद्वार। उत्तराखंड पुलिस के एक दरोगा के साले की पत्नियों ने उस समय विवाद कर दिया जब वह अपनी तीसरी पत्नी लेकर घर पहुंचा। पीड़ित पत्नियों ने पुलिस से मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई, लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नही की। पीड़ित पत्नियों ने पुलिस पर मामले में कोई भी कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है।
जहां पुलिस महिलाओं की सुरक्षा को लेकर उत्तराखंड पुलिस की गौरा शक्ति एप का स्कूलों कॉलेजों में जाकर जनजागरण कर रही है, वही पुलिस खुद ही महिलाओं को न्याय देने में फिसड्डी साबित हो रही है। मामला कोटद्वार निवासी एक युवक का है। दोनों पत्नियों से युवक के तीन बच्चे भी है। पहली पत्नी से एक, दूसरी पत्नी से दो बच्चे है। पीड़ित महिला हेमलता ने बताया कि पहली शादी मेरे साथ हुई और उसके कुछ समय बाद ही पति ने दूसरी शादी कर दी। दूसरी पत्नी से बच्चे होने पर उन्हें दूसरी शादी का पता लगा। अब तीसरी शादी कर ली है, लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नही की जा रही है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि मामले की तहरीर आने के बाद कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।