पेड़ से लटका मिला एक व्यक्ति का शव
कोटद्वार: प्रखंड रिखणीखाल के अंतर्गत ग्राम गुठेता निवासी एक व्यक्ति का शव पुलिस ने गांव से कुछ दूर बरामद किया। शव रस्सी के सहारे पेड़ की टहनी से लटका था। प्रथम दृष्टया पुलिस मामले को आत्महत्या मान रही है।
रिखणीखाल थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि ग्राम गुठेंता निवासी जनार्दन प्रसाद उर्फ जन्ना गांव में मजदूरी करता था। वह खच्चरों से सामान यहां-वहां ले जाता था। बीती रात थाने में सूचना मिली कि गांव से करीब 100 मीटर दूर एक व्यक्ति का शव पेड़ की टहनी से लटक रहा है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा। बताया कि मृतक की शिनाख्त जनार्दन प्रसाद के रूप में हुई। थाना प्रभारी ने बताया कि वार कुछ समय से क्षेत्र की एक महिला बक जनार्दन के साथ रह रही थी। लेकिन, कन, कुछ दिन पूर्व यह महिला वापस बना चली गई। बताया कि जनार्दन महिला को वापस बुलाने गया था।