मकान की छत पर मिला एक युवक का शव
कोटद्वार। बालासौड़ वार्ड में एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मकान की छत पर उसका शव मिला। पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।
कोतवाल मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि परिजनों से पूछताछ में पता चला कि बालासौड़ निवासी मनमोहन (34) पुत्र रामदयाल खेती बाड़ी का काम करता था। उसका एक भाई और साथ में मां रहती हैं। बताया कि शनिवार देर शाम को मनमोहन घर की छत पर टहल रहा था। कुछ देर बाद उसका भाई उसे खाना खाने के लिए बुलाने के लिए गया तो वह छत पर बेहोश मिला।
परिजन उसे बेस अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। अभी परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।