कोटद्वार रेलवे स्टेशन पर ओवरब्रिज बनाने की मांग
कोटद्वार, यूकेडीडी के केंद्रीय प्रवक्ता एवं सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता, रोहित डंडरियाल ने कोटद्वार रेलवे स्टेशन के निकटवर्ती क्षेत्रों मैं बसे लोगों की परेशानियों को देखते हुए स्टेशन मास्टर कोटद्वार को ज्ञापन सौंपा है, उसमे उन्होंने कोटद्वार रेलवे स्टेशन पर ओवरफुट ब्रिज बनाने की मांग की है.
उनका कहना है कि रेलवे स्टेशन के निकट बसे क्षेत्रों जैसे काशीरामपुर तल्ला, लकड़ीपड़ाव, गाड़ीघाट जैसे बड़ी आवादी को सीधे शहर से जोड़ने के लिए स्टेशन पर अभी तक कोई भी ओवर ब्रिज नहीं है, जिसके कारण उक्त क्षेत्र की जनता जिसमे स्कूली बच्चे, वृद्ध एवं आम जनमानस को मुख्य शहर पहुंचने के लिए 2 से 3 किलोमीटर तक का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ता है और कई परेशानियां उठानी पड़ती है.उनका कहना है कि मुख्य शहर से इतने निकट बसे होने के बाबजूद इतने बड़े क्षेत्र की जनता को एक लम्बे मार्ग से गुजरना पड़ता है, जिसमे उनका समय और धन दोनों बर्वाद होता है, इस सन्दर्भ मैं अप्रैल माह मैं भी पत्राचार किया जा चुका है. उनका कहना है कि उक्त समस्या का जनकल्याण की भावना को ध्यान मैं रखते हुए शीघ्र अति शीघ्र निवारण किया जाय.