कोटद्वार में नियमों के विरुद्ध बनायी गई अवैध मस्जिदो को ध्वस्त करने की मांग
कोटद्वार। भैरव सैना के पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर शहर में नियमों के विरुद्ध बनायी गयी अवैध मस्जिदों को ध्वस्त करने की मांग की है।
भैरव सैना के कार्यकर्ताओं द्वारा सूचना के अधिकार से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटद्वार क्षेत्र में पिछले कुछ समय से लगातार नियमो के विरूद्ध कई अवैध मस्जिदे बना दी गयी है क्योंकि इनका सम्बन्धित विभाग में कोई मानचित्र उपलब्ध नही है और न ही जिस भूमि पर ये निर्माण हुये है उन भूमियों का सम्बन्धित विभागों में दर्ज होने का कोई दस्तावेज उपलब्ध नही है तथा केन्द्रीय ग्रह मंत्रालय से इनके निर्माण के लिये कोई अनुमति नहीं ली गयी है। जिससे सिद्ध होता है कि उक्त निर्माण किसी साजिश के अन्तर्गत हिन्दू समाज को नीचा दिखाने के लिये इस्लामिक एजेंडे को लागू करने के लिये ये निर्माण किये गये है, जिससे हिन्दू समाज अपने आप को ठगा सा महससू कर रहा है। हिन्दू समाज इन मस्जिदों में होने वाली गतिविधियों एवं शोर शराबों से भी बुरी तरह प्रताड़ित हो रहा है।
इसलिए प्रदेश एवं कोटद्वार क्षेत्र की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये इन निर्माणों को तुरन्त ध्वस्त किया जाये तथा इन अवैध निर्माण करने में जो भी व्यक्ति / संस्था जिम्मेदार है उनके उपर तुरन्त कानूनी कार्यवाही की जाये। और अगर ऐसा नहीं किया गया तो भैरव सेना राष्ट्रहित में स्वयं इन अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने का काम करेगी जिसकी पूरी जिम्मेदारी शाशन प्राशासन की होगी।