40 लीटर कच्ची शराब के साथ फिर हुआ नशा तस्कर सरदार गिरफ्तार, आबकारी मुश्त, पुलिस कार्यवाही में चुप

कोटद्वार। आबकारी निरीक्षक कोटद्वार के द्वारा गाड़ी घाट में मुखबिर की सूचना पर 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। आबकारी निरीक्षक के द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक आबकारी निरीक्षक कोटद्वार के द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर गाड़ी घाट में एक मकान पर दबिश के दौरान अभियुक्त सुरजीत सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी प्रजापतिनगर गाड़ी घाट के मकान से लगभग 40 ली० अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी। अभियुक्त के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
इस दौरान आनंद सिंह चौहान आबकारी निरीक्षक कोटद्वार , आशीष नेगी प्रधान आबकारी सिपाही, अमित नेगी प्रधान आबकारी सिपाही, रेनू कुमार प्रधान आबकारी सिपाही, प्रमोद कुमार आबकारी सिपाही, शशिकांत आबकारी सिपाही, मोहित पवार आबकारी सिपाही मौजूद रहे।