पुलिस के तीखे वार से नशा तस्करों में खौफ ,112 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति पकड़ा घुमाकोट
पौड़ी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे के निर्देशन में बढ़ते नशे की प्रवृति पर अंकुश लगाने हेतु पौड़ी पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है, नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर उनके विरुद्ध *कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा* रही है। जिसके क्रम में जनपद की धुमाकोट पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत दौराने चैकिंग अभियुक्त मदन सिंह रावत को धुमाकोट चौक के पास से 112 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध थाना धुमाकोट पर NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।