कोटद्वार के गोखले मार्ग में पहले ही कदम पर फैला है अतिक्रमण लोगो ने जूस के कॉन्ट्रर फलो व सब्जियों की फड़ लगाकर घेरा है मुख्य बाजार
कोटद्वार। कोटद्वार के सबसे भीड़भाड़ व सबसे व्यस्त मार्केट गोखले मार्ग के पहले ही कदम पर अवैध अतिक्रमण फैला हुआ है लेकिन अतिक्रमण करने वालो के साथ साथ ही अवैध पार्किंग पर पुलिस – प्रशाशन की नज़र टेढ़ी हो गई है यह के लोग जूस के कॉन्ट्रर फल व सब्जी के फड़ लगाकर अतिक्रमण कर रहे है जिस कारण यहाँ की सड़कें चलने लायक भी नही रही है जिसके चलते गोखले मार्ग में लोगो का चलना भी दूभर हो गया यहाँ पर दुकान स्वामी भी अपने दोपहिया वाहन खड़ा कर देते है जिससे श्याम तक पूरा गोखले मार्ग अतिक्रमण की चपेट में आ जाता है और जाम की स्थिति भी काफी बनी रहती है लेकिन पुलिस- प्रशासन हाथ मे हाथ धाराएं बैठा रहता है और आमजनमानस को कई परेशानियो का सामना करना पड़ता है