बाल दिवस के अवसर पर जन जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन
कोटद्वार। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा पैन इण्डिया जागरूकता एवं विधिक अधिकारों की पहुँच आम नागरिकों तक सुनिश्चित कराने के लिए बल दिवस के अवसर पर प्रताप सिंह नेगी सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर काशीरामपुर तल्ला में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सचिव तालुका विधिक सेवा समिति कोटद्वार द्वारा दीपप्रज्वलन के साथ किया गया। जिसमे विद्यालय की अध्यापिका दुर्गा बुडाकोटी द्वारा श्रीमती भावना पाण्ड, सिविल जज (जू०डी०) का बैज अंलकरण कर स्वागत किया गया। बल दिवस के अवसर पर कक्षा 8 से श्रुति सीमा पायल, लकी, ध्रुव खुशी, अमन शर्मा ने रंगारंग प्रस्तुति दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रणवीर निर्मोही ने बल दिवस पर प्रकाश डालते हुए पूर्व प्रधानमंत्री जवहार लाल नेहरू जी को याद किया।
आपने सम्बोधन में श्रीमती भावना पाण्डे सिविल जज (जू० डी०) सचिव, तालुका विधिक सेवा समिति द्वारा बच्चों को बल अपराध निः शुल्क कानूनी सहायता एवं अधिकारों को प्राप्त करने के विषय में जानकारी प्रदान की गई।
उक्त कार्यक्रम का संचालन राहुल निर्मोही द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सहयोग पी० एल० वी० संदीप बिष्ट जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौडी गढ़वाल द्वारा किया गया। अतुल पाण्डे एडवोकट (दिल्ली हाईकोर्ट), शान्ता प्रसाद डोबरियाल, डॉ घनानन्द शर्मा (व्यवस्थापक), श्री विवेक अग्रवाल, मीनाक्षी चमोली रीना परवीन अंजु रावत आदि मौजूद रहे