लकडीपडाव में झोलाछाप डॉक्टरों की आयी बाढ़, स्वास्थ्य विभाग सोया गहरी नींद
कोटद्वार। नगर निगम के लकडीपडाव क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों की बाढ़ सी आयी हुई है। इनके क्लीनिक पर भी मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। हैरानी की बात है कि स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी इन्हें बढ़ावा देने में सहायक है।
शहर में चिकित्सा व्यवस्था की बुरी हालत की वजह से ही झोलाछाप डॉक्टरों को बढ़ावा मिल रहा है। लकडीपडाव के कई जगह डिग्रियों से सुसज्जित बोर्ड, अच्छे फर्नीचर व महंगे कपड़े इन झोलाछाप डॉक्टरों की पहचान हो चुके है।इनके बोर्ड देख मरीज इनके झांसे में आ जाते है। और अपने स्वास्थ्य को खतरे में डाल रहे है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग इन पर कार्यवाही करने से क्यों कतराते है यह एक सोचनीय विषय बन चुका है।