नगर निगम ने पंचायत घर मे लगाया कूड़ा का ढेर, ग्रामीणों में रोष
कोटद्वार नगर निगम के गठन के 3 साल बाद भी कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था नहीं हो पाई है ।इसी का नतीजा है कि जहां ट्रेचिंग ग्राउंड में कूड़े का पहाड़ बन गया है वहीं अब नगर निगम पंचायत घरों को भी कूड़े के ढेर लगाने लगा है। आलम यह है कि नगर निगम की ओर से ग्रासनगंज स्थित पंचायत घर में कूड़ा डंप किया जा रहा है। जिसका स्थानीय लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा है चेतावनी दी है कि अगर 2 दिन के भीतर पंचायत घर में डंप किया गया कूड़ा नहीं हटाया गया तो वह आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
वही नागरिकों का कहना है कि पंचायत घर में शादियां होती हैं । लोग सुबह शाम दशहरा मैदान में घूमने आते हैं । स्वास्थ्य लाभ की जगह हम लोग बीमारियां घर ले जाने लगे हैं। पंचायत घर के पास मैदान में खेल गतिविधियां भी होती रहती हैं। पंचायत घर के अंदर कूड़ा डंप करना दुर्भाग्यपूर्ण है।
वही नगर आयुक्त किशन सिंह नेगी ने कहा कि ट्रेचिंग ग्राउंड में सड़क बन रही है ।इसलिए यह सैरीगेटेड कूड़ा यहां डंप किया जा रहा है ।जैसे ही वहां पर कार्य पूर्ण हो जाता है कूड़े को यहां से हटा दिया जायेगा।