वन विभाग ने कोटद्वार- सनेह- पाखरो वन मोटर मार्ग को किया बंद
कोटद्वार: कार्बेट टाइगर रिजर्व में निर्माणाधीन टाइगर सफारी में हो रहे निर्माण कार्यों को लेकर विवाद में घिरे कालागढ़ टाइगर रिजर्व प्रशासन ने कोटद्वार -सनेह-पाखरो वन मोटर मार्ग पर गुजरस्रोत से आगे वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित कर दी है। नतीजा, गढ़वाल सीमा से सटे बिजनौर जिले के बढ़ापुर व इससे लगे गांवों से कोटद्वार में होने वाली दूध व मावे की सप्लाई पूरी तरह बंद हो गई है। बताना जरूरी है कि यह पहला मौका है जब क्षेत्र में वन महकमे ने लोक निर्माण विभाग की सड़क पर आवाजाही बंद की है।