पार्षद विपिन डोबरियाल पर अज्ञात लोगों द्वारा जानलेवा हमला हालात गंभीर
कोटद्वार। नगर निगम के वार्ड no 11 के पार्षद विपिन डोबरियाल पर गत रात देवी मंदिर मे अज्ञात लोगों द्वारा जानलेवा हमला कर दिया गया जिससे पार्षद की हालत गंभीर बनी हुई है बताते चले कि पार्षद विपिन डोबरियाल जी गत रात अपने निजी काम निपटा कर देवीरोड से घर की तरफ से आ रहे थे तभी अचानक अज्ञात लोगों द्वारा उनपर हमला बोल दिया गया खबर लिखे जाने तक विपिन डोबरियाल जी की हालत गंभीर बनी हुई है जो कि आईसीयू में भर्ती है