प्रसिद्ध व्यवसायी ज्ञानेन्द्र अग्रवाल से धोखाधड़ी के मामले में गोल्डी और भड्डू गैंग का फरार अभियुक्त तलविन्दर पुलिस की गिरफ्त में

 प्रसिद्ध व्यवसायी ज्ञानेन्द्र अग्रवाल से धोखाधड़ी के मामले में गोल्डी और भड्डू गैंग का फरार अभियुक्त तलविन्दर पुलिस की गिरफ्त में

कोटद्वार। बीते 29 सिंतबर शहर के प्रसिद्ध व्यवसाई ज्ञानेन्द्र कुमार ने कोतवाली में रिर्पोट दर्ज करायी कि कुछ व्यक्तियों द्वारा प्रदीप सिंह बनकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर वादी के साथ लगभग रू0 45 लाख रुपये की ठगी की गयी। प्रथम सूचना रिर्पोट के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर *मु0अ0स0- 274/2022, धारा-420/467/468/471/120 (B) भा.द.वि.* बनाम प्रदीप सिंह आदि पंजीकृत किया गया।

➡️ अभियुक्त (I) अमित नेगी उर्फ गोल्डी, (II) राहुल सिहं पुत्र सुरेन्द्र सिंह, (III) विनोद उर्फ अनिल को कालका जी दिल्ली से एवं अभियुक्त प्रदीप चमोली उर्फ भड्डू पुत्र अरूण कुमार को दिनांक 24.12.2022 को कोटद्वार से पूर्व में जनपद पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अभियोग उपरोक्त में अभियुक्त तलविन्दर, जावेद एवं किरन पाल फरार चल रहे थे। अभियुक्तों द्वारा गिरोह बनाकर लगातार आपराधिक षडयंत्र रचकर, कूटरचित दस्तावेज तैयार कर आर्थिक लाभ हेतु अवैध धन अर्जित* किया जा रहा था।

➡️ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे द्वारा अभियुक्तों की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु उक्त प्रकरण में सभी 07 अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत करने हेतु आदेशित किया गया। जिसके क्रम में दिनाँक 05.01.2023 को *गैंग लीडर अमित नेगी उर्फ गोल्डी एवं गैंग सदस्य राहुल, विनोद उर्फ अनिल, प्रदीप चमोली उर्फ भड्डू, तलविन्दर, जावेद एवं किरन पाल के विरुद्ध धारा-3 (i) गैंगस्टर अधिनियम* के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विवेचना निरीक्षक मौ0 अकरम के सुपुर्द की गयी।

➡️ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे द्वारा अभियोग उपरोक्त में फरार चल रहे 03 अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया, के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्री शेखर चन्द्र सुयाल के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार श्री गणेश लाल कोहली के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक श्री विजय सिंह एवं मौ0 अकरम के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनाँक 13.01.2023 को अथक प्रयास एवं सुरागरसी-पतारसी कर उक्त अभियोग में गैंग सदस्य तलविन्दर को सिम्बलचौड़ कोटद्वार के पास से गिरफ्तार* किया गया। जो अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार फरार चल रहा था। अभियोग उपरोक्त में अन्य 02 अभियुक्त जावेद एवं किरन पाल फरार चल रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी हेतु जनपद पुलिस लगातार प्रयासरत है। जनपद पुलिस द्वारा गैंग बनाकर आपराधिक कृत्य करने वाले अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही लगातार जारी है। गैंग बनाकर अपराध कारित करने वाले अपराधी किसी भी कीमत पर नहीं बख्शे जायेंगे।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!