ढोंगी बाबाओं ने शहर में दिखाया ठगी खेल पौड़ी पुलिस ने 24 घण्टों में पहुँचाया जेल , ssp श्वेता चौबे के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ सख्ती जारी
कोटद्वार। बीते 6 जून को प्रशांत कुमार निवासी-दुर्गापुरी,उमरावनगर ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि दो बाबा नाम पता अज्ञात द्वारा षडयंत्र रचकर उनसे धोखाधड़ी कर सोने की अंगूठी लेकर भाग गये। रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0-120/2023, धारा-420/120 बी भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।
वरिष्ठ पुलिस श्वेता चौबे द्वारा आमजनमानस के साथ हो रही धोखाधड़ी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये अभियोग का सफल निस्तारण करने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार को त्वरित टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया।
निर्गत निर्देशों के क्रम में गठित पुलिस टीम के द्वारा अथक प्रयासों व सुरागरसी पतारसी कर त्वरित कार्यवाही करते हुये अभियोग उपरोक्त मे संलिप्त अभियुक्तग 1.अमन उर्फ बालकनाथ, 2.अमरनाथ को मय माल मशरूका के साथ 24 घण्टे के अन्दर B.E.L रोड़ कोटद्वार से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस टीम में
उपनिरीक्षक दर्शन सिंह बिष्ट,आरक्षी 287 ना0पु0 पवनीश कवि, आरक्षी 433 ना0पु0 विकास गैरोला शामिल थे।