प्रशासन के लिये मिस्टर इंडिया बनी अवैध खनन करने वाली ट्रैक्टर ट्रॉलियां, तड़के सुबह हो या श्याम प्रशासन को दिखाई ही नहीं देते

 प्रशासन के लिये मिस्टर इंडिया बनी अवैध खनन करने वाली ट्रैक्टर ट्रॉलियां, तड़के सुबह हो या श्याम प्रशासन को दिखाई ही नहीं देते

कोटद्वार।अवैध खनन पर क्षेत्रीय विधायक और विधानसभा अध्यक्ष चाहे कितनी भी सख्त हो जाए मगर दिन रात अवैध खनन करते मिस्टर इंडिया नाम की यह ट्रैक्टर और ट्रालीयों के मालिकों पर इन चेतावनी का कोई असर नहीं पड़ता क्योंकि इन ट्रैक्टर मालिकों ने अपने ट्रैक्टरों पर मिस्टर इंडिया नाम का एक आधुनिक गैजेट जो लगा रखा है इसलिए दिन रात सड़कों पर दौड़ते इन ट्रैक्टरों को नाही तहसील प्रशासन नाही पुलिस प्रशासन नाही परिवहन विभाग देख पा रहा है आधुनिक गैजेट लगाए अवैध खनन में लिप्त में ट्रैक्टरों के मालिक अब बेखौफ होकर बड़े-बड़े पूलो की नींव खोदने लगे हैं अवैध खनन के कारण यह पुल कभी भी धराशाई हो सकते हैं
ऐसा ही काफी लंबे समय से गिवाईसोत्र पुल के नीचे ट्रैक्टर ट्रॉलियां द्वारा अवैध खनन किया जा रहा जिसमे प्रशासन मौन बैठा हुआ है। आपको बताते चले कि गाड़ीघाट के कुछ ट्रैक्टर, ट्रॉलियां के मालिक सुबह करीब 4 बजे से 6 बजे तक और रात को 10 बजे से लेकर 2 बजे से अवैध खनन को अंजाम देते है।लेकिन इनकी चोरी रोकने वाला वर्तमान में कोई नही दिख रहा है ये लोग बेखोफ होकर सुबह शाम अवैध खनन करते है। इनके कुछ लोग सुबह से ही तहसील के सामने और झंडाचौक के सामने मुखबरी के लिये खड़े रहते है और जैसी ही कोई अधिकारी की गाड़ी कहीं भी जाती है तो यहाँ अपने वट्सप ग्रुप या फ़ोन के माध्यम से अधिकारी की लोकशन एक दूसरे को बताते रहते है और अपने अवैध खनन के धंधे को अंजाम देते है।
जब हमने तहसील प्रशासन से इसकी जानकारी लेनी चाही तो उनका कहना था कि आप के माध्यम से हमको जानकारी मिली है इस पर कार्यवाही की जाएगी इससे तो यही लगता है मिस्टर इंडिया वाले गैजेट लगे इन ट्रैक्टरो को केवल मीडिया के कैमरे ही पकड़ सकते हैं।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!