गोविंदनगर के किशोरों की मौत के मामले में परिजनों ने हत्या का केस दर्ज करने के लिए दी तहरीर
कोटद्वार। गोविंदनगर के मृत तीनों किशारों के परिजनों ने बुधवार को कोतवाली पुलिस में तहरीर दी। उन्होंने मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की। परिजनों ने कहा कि उन्हें तीनों किशारों की हत्या किए जाने की आशंका है। पुलिस ने परिजनों को निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है।
कोतवाली में दी गई तहरीर में गोविंद नगर निवासी बीरेंद्र सिंह (आर्यन 16 वर्ष के पिता) ने कहा कि नौ सितंबर को सुबह पांच बजे आर्यन, नमो और रौनक स्कूटी से कहीं चले गए थे। जब काफी देर बार भी वह नहीं लौटे तो उनकी खोज की गई लेकिन वह नहीं मिले। इसके बाद थाना कोटद्वार में तीनों की गुमशुदगी की लिखित रिपोर्ट दी गई थी। कहा कि 12 सितंबर की सुबह उनके शव टूट गदेरे से बरामद किए साथ ही उन्होंने कहा कि जिस स्कूटी पर सवार होकर तीनों गए थे वह पीछे से मामूली क्षतिग्रस्त थी और आगे किसी प्रकार की टूटफूट नहीं थी ।स्कूटी की नंबर प्लेट पर सफेद रंग का कपड़ा बंधा हुआ था। ऐसे में उन्हें आशंका है कि उनके बच्चों की हत्या कर शव वहां फेंक दिए गए। उन्होंने मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की।