जशोधरपुर फैक्ट्री हुई मजदूर की मौत, श्रम विभाग की कार्यप्रणाली पर उठ रहे है सवाल
कोटद्वार- जशोधरपुर स्थित धनवर्षा फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर की मशीन की चपेट में आने के कारण मौत हो गयी…फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरो के द्वारा ही घायल मजदूर को बेस हॉस्पिटल लाया गया..जहा डॉक्टर ने मजदूर को मृतक घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार झंडीचौड़ निवासी सुरेश चंद्र आज दोपहर के समय मशीन पर काम करते हुए उसके सर पर बंधा कपड़ा मशीन में आ जाने के कारण उसकी गर्दन में उलझ गया जिससे वह मशीन की चपेट में आ गया और मजदूरों द्वारा उसे बचाने का प्रयास किया और उसे बेस हॉस्पिटल लाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया बताते चले कि धन वर्षा फैक्ट्री में किसी भी मजदूर का सत्यापन नही किया जाता है।