कोटद्वार के आमपड़ाव के लाला ने काम किया काला, दिल्ली पुलिस ने पूछताछ के लिये किया गिरफ्तार
कोटद्वार। दिल्ली के शाहदरा साइबर क्राइम थाने में दर्ज एक मुकदमे के सम्बंध में दिल्ली पुलिस ने कोटद्वार के आमपड़ाव निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटद्वार आमपड़ाव के एक युवक ने किसी अन्य कंपनी का GST नम्बर इस्तेमाल करके ऑनलाइन प्रोडक्ट की सेल की जा रही थी। युवक जिन प्रोडक्ट की सेल करता था उसका गोदाम भी दिल्ली में ही बनाया गया था। दिल्ली की जिस कंपनी का GST नम्बर बिना अनुमति के ये इस्तेमाल कर रहे थे उस कंपनी के मालिक द्वारा इस सम्बंध में मुकदमा दर्ज कराया गया। जिसके बाद दिल्ली पुलिस कल कोटद्वार पहुची और युवक को अरेस्ट करके दिल्ली ले गयी ।जिसके बाद अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।