लायंस क्लब डायनमिक ने दिव्यांग प्रदीप को दी व्हीलचेयर

कोटद्वार। लायंस क्लब डायनमिक की ओर से एक जरूरतमंद व्यक्ति को व्हीलचेयर प्रदान की गई। साथ ही कण्वाश्रम में संचालित वात्सल्य वाटिका में अध्ययनरत अनाथ बच्चों को पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए संस्था को एक हजार लीटर दो टंकियां भेंट की गई हैं। बुधवार की क्लब के सदस्यों द्वारा मानपुर निवासी दिव्यांग प्रदीप रावत को व्हील चेयर प्रदान की। क्लब लोगो ने यह भी बताया गया कि भविष्य में भी निर्धन व दिव्यांग और जरुरतमंद लोगो की आवश्यकता को पूरी करने का भरपूर प्रयास हमारी टीम करती रहेगी, इस मौके पर क्लब के जोन चेयर पर्सन विवेक अग्रवाल , क्लब के अध्यक्ष विपिन अग्रवाल, सचिव अश्वनी भाटिया, डॉ. अनिल मोहन, पार्षद बीना नेगी, आशा चौहान, पूर्व सभासद गुड़ु सिंह चौहान ,वीरेंद्र रावत, सौरव शर्मा जी मौजूद रहे