मांस के कारोबारी जनता के स्वास्थ के साथ कर रहे है खिलफाड, बेखोफ चला रहे है अपने घर मे बूचड़खाना,
कोटद्वार। नगर निगम ने कुछ दिन पहले ही मुर्गे व बकरे के मांस विक्रेता को मानक पूरे न होने पर उनके चालान काटे थे।और उनके सख्त हिदायत दी थी कि वह स्लाटर हाउस में डॉक्टरों की रेख देख में मुर्गे व बकरे कटवाकर उन पर स्लाटर हाउस की मोहर लगाकर ही अपनी दुकानों में बचेंगे। लेकिंन यह कारोबारी बेखौफ हो अपने घरों में ही बूचड़खाने चला रहे हैं। कई जनप्रतिनिधि इस अवैध कारोबार की पालिका, पुलिस व जिला प्रशासन से शिकायत कर इस पर लगाम लगाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी न तो स्लाटर हाउस में दिलचस्पी ले रहे है और न ही शहर मे घर घर चल रहे बूचड़खानों पर ही लगाम नही लगा पर रहे हैं। बताते चले की शहर में 102 के करीब मांस विक्रेता है लेकिन 15 से 20 मांस के विक्रेता ही स्लाटर हाउस में मांस कटवा रहे है और बाकी के मांस विक्रेता धड़ले से अपनी दुकानों में और घरों में मुर्गे व बकरे काट रहे है।