खनन माफिया ने किया वन दरोगा सहित वन आरक्षी पर जानलेवा हमला, मुकदमा दर्ज
कोटद्वार। मालन नदी में एक खनन माफिया ने वन दरोगा सहित वन आरक्षी पर जानलेवा हमला कर दिया।
प्राप्त जानकारी भाभर के मवाकोट की मालन नदी में वन दरोगा अमित कुमार, वन आरक्षी भूपेंद्र , अनुराग , संदीप गश्त कर रहे थे। वन कर्मियों ने एक ट्रैक्टर को उपखनिज लाते हुए पकड़ा और पूछताछ करने लगे। तभी खनन माफिया नीरज रावत उर्फ जूली ने वन कर्मियों के साथ मारपीट कर दी और उनके साथ जानलेवा हमला कर दिया किसी तरह वन कर्मी मौके से निकले और कोतवाली पहुंचकर आरोपी खनन माफिया के खिलाफ तहरीर दी।
एसएसआई जगमोहन रमोला ने बताया कि वन आरक्षी संदीप की तहरीर पर नीरज रावत के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा व मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर ट्रैक्टर ट्रोली को सीज कर दिया है।