श्री सिद्धबली बाबा वार्षिक अनुष्ठान महोत्सव को लेकर बना नया यातायात प्लान

 श्री सिद्धबली बाबा वार्षिक अनुष्ठान महोत्सव को लेकर बना नया यातायात प्लान

कोटद्वार। श्री सिद्धबली मन्दिर में प्रतिवर्ष मेले में का आयोजन किया जाता है ।जिसमें कोटद्वार शहर के अलावा देश के अन्य राज्यें से श्रद्धालुगण दर्शनार्थ हेतु आते हैं। चूंकि *सिद्धबली मन्दिर गढ़वाल का सुप्रसिद्ध मन्दिर* है जहां पर मेले के दौरान *वाहनों का अत्यधिक आवागमन व श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक लगने के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न* हो जाती है।जिसे देखते हुए यातायात को सुचारू रूप से चलाने तथा सम्पूर्ण मेला समाप्ति तक *श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया जनपद पौड़ी गढ़वाल कु0 पी0 रेणुका देवी* के निर्देशन में यातायात पुलिस कोटद्वार द्वारा *दिनांक 03, 04, 05 दिसम्बर 2021 तक यातायात प्लान* तैयार किया गया है जो निम्नवत रहेगा
➡️ ट्रैक्टरों को बुद्धा पार्क से ऊपर वाली रोड़ एवं डिग्री कालेज में पार्क कराये जायेंगे। ट्रैक्टरों के वापस जाने का रुट बुद्धा पार्क-डिग्री कालेज-घराट रोड़-बेलाडाट चौराहा-देवी मन्दिर से बालासौड़ तथा कौड़िया।
➡️ छोटे चौपहिया वाहनों के लिये पार्किंग की व्यवस्था ग्रास्टनगंज (दशहरा ग्राउण्ड) में रहेगी।
➡️ दुपहिया वाहन व चौपहिया वाहनों को पुलिण्डा रोड़ एवं पी0डब्ल्यू0डी0 कालोनी में पार्क कराये जायेंगे ।
➡️ सिद्धबली तिराहा पर वन विभाग कार्यालय के बराबर में 10 दुपहिया तथा 10 चौपहिया वाहन पार्क कराये जायेंगे।
➡️ सिद्धबली तिराहा से आगे पौड़ी मार्ग पर पेयजल के पास 02 छोटे ग्राउण्ड हैं जिनमें 15 दुपहिया तथा 15 चौपहिया वाहन पार्क कराये जायेंगे।
➡️ सिद्बबली मन्दिर की झांकी जब तक बुद्धा पार्क तक नहीं आ जाती तब तक भारी वाहन मथुरा वैडिंग प्वाइंट से बेलाडाट की तरफ प्रतिबन्धित किये जायेंगे ।
➡️ सिद्धबली मन्दिर की झांकी के बुद्धा पार्क के ऊपर आने पर परिस्थिति के अनुसार भारी वाहनों को छोड़ा जायेगा।
➡️ सिद्धवली मन्दिर से बुद्धा पार्क तक झांकी के निकलने तक पौड़ी से आने वाले भारी वाहनों को दुगड्डा बैरियर पर रोका जायेगा।
➡️ आटो स्टैण्ड नं0 04 (लालपानी) को अस्थाई रुप से हटाया जायेगा तथा केवल 04 ऑटो को स्टैण्ड पर लगाने की अनुमति रहेगी ।
➡️ साथ ही सिद्धबली मेले में निकलने वाली झांकियो के लिये 06 बैरियर – सिद्धबली तिराहा, पुलिण्डा तिराहा, फल उद्यान तिराहा, बुद्धा पार्क डायवर्जंन, कार्बेट होटल तिराहा, सनेह मार्ग पर (कार्बेट होटल के ऊपर) बनाये गये है।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!