*पुलिस ने चोरी के माल सहित दो व्यक्तियो को किया गिरफ्तार* *कोटद्वार।दिनांक 16.11.2021* को वादी *श्री अरूण कुमार गर्ग* मै0 सतीश एण्ड कम्पनी कच्ची आढ़त नियर लाल बत्ती चौराहा कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल ने *कोतवाली कोटद्वार में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज* करायी कि *दिनांक 12.011.2021 को 02 अज्ञात व्यक्तियों ने उनकी के बाहर रखी 02 पेटी सरसों तेल (500 ग्राम की 48 बोतल) चोरी* कर लिये हैं। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली कोटद्वार में *मु0अ0स0 260/2021 धारा 379/411 भादवि0 बनाम अज्ञात* पंजीकृत किया गया। *श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, महोदया जनपद पौड़ी गढ़वाल कु0 पी0 रेणुका देवी* द्वारा उक्त चोरी की घटना को गम्भीरता से लेते हुये *अभियोग के सफल निस्तारण करने व अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी* हेतु आदेशित किया गया। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक, कोटद्वार, *श्रीमती मनीषा जोशी* के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार श्री अनिल कुमार जोशी के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक श्री नरेन्द्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में उपनिरीक्षक श्री विनोद कुमार मय पुलिस टीम का गठन किया गया। *गठित टीम द्वारा अथक प्रयास एवं पतारसी-सुरागरसी* कर *दिनांक 16.11.2021* को उक्त अभियोग में संलिप्त *अभियुक्त मो0 फेजल व हसीन को चोरी किये गये शत-प्रतिशत माल के साथ काशीरामपुर तल्ला जाने वाली सड़क पर भाटिया समाज वाली गली के पास से गिरफ्तार* किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

 *पुलिस ने चोरी के माल सहित दो व्यक्तियो को किया  गिरफ्तार*  *कोटद्वार।दिनांक 16.11.2021* को वादी *श्री अरूण कुमार गर्ग* मै0 सतीश एण्ड कम्पनी कच्ची आढ़त नियर लाल बत्ती चौराहा कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल ने *कोतवाली कोटद्वार में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज* करायी कि *दिनांक 12.011.2021 को 02 अज्ञात व्यक्तियों ने उनकी के बाहर रखी 02 पेटी सरसों तेल (500 ग्राम की 48 बोतल) चोरी* कर लिये हैं। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली कोटद्वार में *मु0अ0स0 260/2021 धारा 379/411 भादवि0 बनाम अज्ञात* पंजीकृत किया गया। *श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, महोदया जनपद पौड़ी गढ़वाल कु0 पी0 रेणुका देवी* द्वारा उक्त चोरी की घटना को गम्भीरता से लेते हुये *अभियोग के सफल निस्तारण करने व अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी* हेतु आदेशित किया गया। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक, कोटद्वार, *श्रीमती मनीषा जोशी* के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार श्री अनिल कुमार जोशी के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक श्री नरेन्द्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में उपनिरीक्षक श्री विनोद कुमार मय पुलिस टीम का गठन किया गया। *गठित टीम द्वारा अथक प्रयास एवं पतारसी-सुरागरसी* कर *दिनांक 16.11.2021* को उक्त अभियोग में संलिप्त *अभियुक्त मो0 फेजल व हसीन को चोरी किये गये शत-प्रतिशत माल के साथ काशीरामपुर तल्ला जाने वाली सड़क पर भाटिया समाज वाली गली के पास से गिरफ्तार* किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

कोटद्वार।दिनांक 16.11.2021  को वादी श्री अरूण कुमार गर्ग मै0 सतीश एण्ड कम्पनी कच्ची आढ़त नियर लाल बत्ती चौराहा कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल ने कोतवाली कोटद्वार में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 12.011.2021 को 02 अज्ञात व्यक्तियों ने उनकी के बाहर रखी 02 पेटी सरसों तेल (500 ग्राम की 48 बोतल) चोरी* कर लिये हैं। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0स0 260/2021 धारा 379/411 भादवि0 बनाम अज्ञात  पंजीकृत किया गया।  श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, महोदया जनपद पौड़ी गढ़वाल कु0 पी0 रेणुका देवी* द्वारा उक्त चोरी की घटना को गम्भीरता से लेते हुये *अभियोग के सफल निस्तारण करने व अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी* हेतु आदेशित किया गया। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक, कोटद्वार, *श्रीमती मनीषा जोशी* के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार श्री अनिल कुमार जोशी के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक श्री नरेन्द्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में उपनिरीक्षक श्री विनोद कुमार मय पुलिस टीम का गठन किया गया। *गठित टीम द्वारा अथक प्रयास एवं पतारसी-सुरागरसी* कर *दिनांक 16.11.2021* को उक्त अभियोग में संलिप्त *अभियुक्त मो0 फेजल व हसीन को चोरी किये गये शत-प्रतिशत माल के साथ काशीरामपुर तल्ला जाने वाली सड़क पर भाटिया समाज वाली गली के पास से गिरफ्तार* किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!